Whatsapp Status In Hindi – आजकल लोगों का रुझान व्हाट्सएप की ओर कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है अपनी दैनिक चैट के लिए लोगों द्वारा अधिकतर व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया जाता है जिस पर स्टेटस अपलोड करना आजकल एक ट्रेंड बन गया है हम में से कई लोग इस ट्रेंड को बखूबी फॉलो करते हैं और अपने व्यक्तित्व का परिचय देने के लिए अधिकतर व्हाट्सएप स्टेटस का उपयोग करते हैं यदि आप भी इस ट्रेंड को फॉलो करते हैं और कुछ चुनिंदा स्टेटस की खोज में है तो आप उपयुक्त जगह पर है।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके साथ कुछ चुनिंदा व्हाट्सएप स्टेटस साझा करेंगे जिसके माध्यम से आप अपनी भावनाएं लोगों तक तो पहुंचा सकेगें और एक शाब्दिक व्यक्तित्व का निर्माण भी कर सकेंगें। तो आइए पढ़ते हैं कुछ रोचक व्हाट्सएप स्टेटस –
Whatsapp Status In Hindi
1. बना दे ऐसा आईना ए खुदा,
जो इंसान के चेहरा के साथ उसका किरदार भी दिखा दे।
2. जिंदगी जीने का दूसरा मौका हर एक कल होता है।
3. भरोसा क्यों करें हम गैंरो पर, जबकि चलना है हमें अपने पैरों पर।
4. छीन ली है शरारतें तेरी बेरुखी ने मेरी
और समझते हैं लोग कि हम सुधर गए।
5. एक दिन मेरी जरूर होती, अगर तू मौत होती।
6. बता दो हमें अगर जी भर गया हो तुम्हारा, इनकार पसंद है हमें, इंतजार नहीं।
7. सजा जिसकी तुम हो, गुना एक ऐसा हमें करना है।
8. एक दिन तो कुत्ते का भी आता है,
खुदा कसम हमारा तो जमाना आयेगा।
9. दिमाग पर अपने इतना गुरूर ना कर मेरे दोस्त ,
जितना तेरा दिमाग है उतना तो मेरा खराब रहता है।
10. कोई ऐसा शहर नहीं, अपना जहाँ कहर नहीं,
कोई ऐसी गली नहीं जहां अपनी चली नहीं।
11. हिसाब तो करो कुछ हमसे,
आखिर उधार में कौन देता है मोहब्बत इतनी।
12. छूट जाए मोहब्बत जहां
बनती है दोस्ती सहारा वहां।
13. जरा काबू में रखिए अपनी मुस्कुराहट को जनाब,
दिल ए गुलजार कहीं इस पर फिदा ना हो जाए।
14. बाल बिगाड़ देती है वो जानबूझकर मेरे,
कोशिश पूरी है उसकी मैं अच्छा ना लगूं किसी और को।
15. आखिर क्या कर लेगी यादें तेरी
बस जीने ही तो नही देगी।
16. लब से कुछ सुनने को तेरे तरस गए हैं हम,
अगर न सही प्यार की बातें, तो कोई शिकायत ही कर दे।
17. पहेलियां है अजब सी हाथों की लकीरों में,
लिखा है सफर ही सफर कोई हमसफ़र नहीं।
18. चाहे कितनी भी ऊंची हो मंजिले दोस्तों,
लेकिन पैरों के नीचे ही होते हैं रास्ते हमेशा।
19. है अलग दुनिया वालों से मेरी आदतें,
दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ।
20. है अजीब कितने इस दुनिया के लोग भी,
खिलौने छोड़ कर सारे, खेलते हैं जज्बातों से हमारे।
21. है बड़ा सबसे यह रोग
आखिर क्या कहेंगे लोग।
22. अगर मनचाहा पाने की इच्छा रखते हो,
तो दिल से चाहने की चाहत भी रखा करों।
23. समझाया लोगों ने कि वक्त बदलता है,
लेकिन वक्त समझा गया कि लोग बदलते हैं।
24. तोड़ने तो नहीं चाहिए रिश्ते, लेकिन
कदर न हो जहाँ वहा रिश्ते निभाने भी नहीं चाहिए।
25. अगर होता कोई रोग तो इलाज भी करवा लेते,
कमबख्त इश्क की लत थी जिसे छोड़ ही नही पाए।
26. खेल हमेशा दिमाग से खेलो जीत जाओगे,
अगर लाए बीच में दिल को तो हार जाओगे।
27. चीज अक्सर वही पसंद आती है आंखों को,
जिसका मिलना उम्मीद से परे हो।
28. फायदा उठा लेना दोस्ती का मेरी,
क्युंकी दुश्मनी का नुकसान तुम सह नही पाओगे मेरी।
29. आदत है सच बोलने की मुंह पर मुझे,
इसलिए कहते है लोग बद्तमीज मुझे।
30. अपना रुतबा नहीं, मैं वक्त बदलूंगा,
तेरी औकात नहीं, अपनी किस्मत बदल लूंगा।
31. है जो दोस्त मेरे उनके लिए मैं ताकत हूं,
लेकिन है जो दुश्मन मेरे उनके लिए मैं आफत हूं।
32. वास्ता कोई जिगर वालों के डर से नहीं होता,
कदम हम वहां भी रखते हैं जहां कोई रास्ता नहीं होता।
33. सुनने की हां उसकी चाहत में,
ना जाने कितनों को ना कह चूका हूँ।
34. अक्सर ज्यादा सफाई देनी पड़ती है
सच्चे इंसान को झूठे इंसान से।
हम आशा करते हैं की ये व्हाट्सएप स्टेटस आपकी प्रोफाइल में चार चांद लगाएंगे। दोस्तो कृपा कमेंट के माध्यम से जरूर बताइगा की व्हाट्सएप स्टेटस आपको कैसे लगे ? ताकि हम ऐसे ही ओर Status आपके लिए प्रकाशित करते रहें।
इसे भी पढ़े