Sundar Pichai Quotes in Hindi – दोस्तों सुंदर पिचाई के बारे में तो आप जानते ही होंगे, अगर आप नहीं जानते हैं तो मैं आपको बता दूं कि वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अपने जीवन की शुरुआत कड़ी मेहनत, लगन, मेहनत और संघर्ष और सफलता की सीढ़ी चढ़कर की। वह सीढ़ी चढ़े, मेहनत करते रहे और सफलता के शिखर पर पहुंचे। उन्हें 10 अगस्त 2015 को Google का CEO (CEO) चुना गया था। Google को Apple के बाद सबसे बड़ी कंप्यूटर कंपनी और दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी माना जाता है।
सुंदर पिचाई द्वारा बोली गई कुछ प्रेरणादायक पंक्तियां – पैसा हम लोगों के लिए काम करने का एक बड़ा मोटिवेशन होता है। हम सभी को पैसों की जरूरत है, हम सभी को पैसा चाहिए। क्योंकि पैसा ही जिंदगी में बहुत सारी चीजें देता है। पैसे के बारे में एक बात बड़ अजीब है। अगर हम पैसे के पीछे भागेंगे तो यह दूर जाता महसूस होगा।
हम अगर अपने पैशन के पीछे जाएंगे तो पैसा हमारे पीछे आने लगेगा। मुझे पता है कि आप कोई भी क्षेत्र में काम करें, आपको पैसा चाहिए। तो आखिर हमें इस पैसे के लिए कैसी जिंदगी चाहिए। हम कम और औसत खिलाड़ी बनकर पैसा कमाना चाहते हैं या बड़ा खिलाड़ी बनने में हमारा यकीन है। एक बार जरूर पढ़े सुंदर पिचाई द्वारा बोले गए प्रेरणादायक कोट्स –
Sundar Pichai Quotes in Hindi
यह महत्वपूर्ण हैं, कि आप अपने सपने और दिल की सुने। वह काम करे जो आपको ऊर्जा से भर देता हो।
2. जीवन में प्रतिक्रिया न करें, हमेशा जवाब दें।
3. अपने आप को असुरक्षित महसूस करने दें यह आपको ए्क व्यक्ति के रूप में विकसित होने में मदद करेगा।
4. आप कुछ बार विफल हो सकते हैं, लेकिन यह ठीक हैं। आप कुछ सार्थक कर रहे हैं जिससे आप बहुत कुछ सीखते हैं।
5. हम सभी उन कार्यों को करने पर फोकस करते है, जिसे अरबो लोग प्रतिदिन करते है!
6. अपने सपने के लिए जियो और अपने दिल की सुनो, उन सभी कार्यों को अपना उद्देश्य बनाओ जो तुम्हे उसको करने के लिए उत्तेजित करे।
7. अपने सपनों और दिल का कहना मानना बहुत जरूरी है। कुछ ऐसा करें जो आपको उत्साहित करे।
8. “अपनी विफलता को सम्मान के बिल्ले के रूप में पहनें।”
9. एक व्यक्ति जो की खुश होता है इसलिए नही है की उसके जीवन में सब कुछ सही है बल्कि वह इसलिए खुश है की उसके जीवन के प्रति उसका रवैया सही है।
10. व्यक्ति का निर्णायक आंकलन इससे नहीं होता है कि वह सुख व सहूलियत की घड़ी में कहां खड़ा है, बल्कि इस बात से होता है कि वह चुनौती और विवाद्द के समय में कहां खड़ा होता है।
11. हम जीवन के शुरुआती दौर की बातें भले ही भूल जाएं पर शिक्षा हमारे साथ आजीवन बनी रहती है।
12. जो आप चाहते हैं, वह नहीं मिलता है तो तकलीफ होती है। जो नहीं चाहते हैं, वह मिल जाता है तो भी तकलीफ में रहते हैं। जो चाहते हैं, वह मिल जाता है तो भी तकलीफ होती है, क्योंकि वह सदा आपके पास नहीं रहेगा।
13. उसके साथ बहस मत करो जो आपकी बात का खंडन करना चाहता है।
14. मेरी सफलता का सबसे बड़ा राज है कि मैंने कभी किसी बहाने का सहारा नहीं लिया।
15. मुझे पूरा यकीन है कि सबसे बड़ा नायक वो होता है, जो घरेलू काम के साथ अपनी ड्यूटी करता है।
16. जो व्यक्ति काम के तरीके या उसकी थ्योरी समझे बिना प्रैक्टिस करने लगता है, उसकी स्थिति ऐसे नाविक कि तरह होती है, जिसे मालूम नहीं होता कि जाना किस दिशा में है।
17. सिर्फ जानकारी होना जरूरी नहीं हैं, उसे काम में लाना सीखें। इसी तरह काम करने की इच्छाशक्ति होना काफी नहीं हैं, काम करके दिखाएं।
18. स्वतंत्र व्यक्ति वही हो सकता है, जो अपना काम अपने आप कर लेता है।
19. असफलता के विचारों को पहन कर आप सफलता की सीढ़िया नहीं चढ़ सकते।
20. जोखिम लेने से ही नई राहें खुलती हैं।
हम आशा करते हैं कि सुंदर पिचाई के 20 प्रेरणादायक सुविचार आपको पसंद आए होंगें। दोस्तो कृपा कमेंट के माध्यम से जरूर बताइगा की कोट्स आपको कैसे लगे ?
इसे भी पढ़े