Mother’s Day Quotes In Hindi – मां दुनिया का एक ऐसा शब्द है जिसका एक नहीं अनेक अर्थ है। हर एक इंसान के भीतर इस शब्द को समझने की प्रतिभा नहीं होती इसीलिए इसे समझने की सबसे सरल भाषा है कि मां… संसार का पहला शुब्द, जिसमें पूरी दुनिया समाई है। कहते हैं गुरु के गुरू बिना ज्ञान कहां लेकिन एक शिशु का शुरुआती गुरू उसकी मां ही होती है जो उसे दुनिया से परिचित करवाती है, दुनिया के समक्ष खड़े होना सिखाती है और दुनिया से लड़ने की क्षमता प्रदान करती है।
एक मां ही है जिसकी बाहों में बच्चा हर खतरे से सुरक्षित महसूस करता है इसीलिए वह अपनी जिंदगी की शुरूआत मां शब्द बोलकर ही करता है। हर मां अपने बच्चों द्वारा उठाए गए जुल्मो और सितमो को बुलाकर उसे हमेशा आशीर्वाद ही देती है। आप जिंदगी में किसी भी चीज को दोबारा पा सकते हैं किंतु अपने माता – पिता को वापस प्राप्त नहीं किया जा सकता इसलिए हमें हमेशा अपने माता-पिता का आदर – सम्मान करना चाहिए।
दोस्तों यह लेख दुनिया की सबसे बड़ी हस्ती मां पर समर्पित है जिसमें हम आपके साथ Mother’s Day Quotes In Hindi साझा करेंगे। यदि आप भी अपनी मां से Mother’s Day पर अपने प्यार का इजहार कुछ अलग अंदाज में करना चाहते हैं तो आप एक बार इन शब्दों को अवश्य पढ़ें –
Best 20+ Mother’s Day Quotes In Hindi
इस रचनात्मक दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है,
जैसा उन लोरियों में होता था जो मां गाया करती थी।
2. हर मन्नत जहाँ मांगने से पूरी होती है,
वो जन्नत माँ के पैरों में ही तो होती है।
3. जिन्दगी आंखे खोलने और माँ के चेहरे से
प्यार करने के साथ शुरू होती है।
4. इंसान वही है जिसे उसकी माँ ने बनाया है।
5. सिर्फ मां ही हमारे भविष्य के बारे में सोच सकती हैं,
क्योंकि वही अपने बच्चों के रूप में इसे जन्म देती हैं।
6. एक पिता अपने बच्चों पर जो अहसान कर सकता है,
वो सिर्फ उनकी माँ से प्रेम करना है।
7. माँ केवन एक शब्द नहीं बल्कि एक अहसास है,
जिसके पास माँ है दुनिया में केवल वही खास है |
8. नन्ही कली को जो दिल से लगाती है।
आसूँ छिपाकर जो हमको हसाँती है
दोनो हाथो से जो ममता लुटाती है
दुनिया का हमे जो ज्ञान कराती है।
वही ममता की सूरत माँ कहलाती है।
9. आज भी चलती है जब आँधी जिंदगी में कभी गम की,
ममता मेरी माँ की मुझे अपनी बाहों में छुपा लेती है।
10. हजारों गमों के बाद भी, खुशी से झूम जाता हूँ,
जब मुस्कराती है मेरी माँ मैं सारे गम भूल जाता हूँ।
11. हिस्से में किसी के धन आया, तो किसी के हिस्से में जमीन आई,
था घर में सबसे छोटा मै, इसलिए मेरे हिस्से में माँ आई।
12. अपने बच्चों को जो डांट के
कोने में जाके रोती है, वही तो
माँ है साहब उसकी अदा ही कुछ एसी होती है।
13. भला क्या लिख दुं तेरे लिए मैं माँ,
आखिर तू ही बता दे, दुनिया जानती है
मुझे तो खुद तूने अपनी ममता से लिखा है।
14. कीजिए कद्र हमेशा अपनी माँ की जनाब,
जो खुद तो लाठी के सहारे चलने लगती है, लेकिन
आपको दुनिया के सामने खड़े होना सिखा देती है।
15. हमेशा प्रेम करिए अपनी माँ से वरना
आपसे वो खाली कुर्सी एक दिन देखी ना जायेगीं।
16. खुशी में हमारी जो खुश हो जातीं हैं,
गम में हमारे जो आँसू भी बहातीं है,
कितने खुशनसीब हैं हम जो मां हमारी जिंदगी सवारती है।
17. पूछा लिया एक दिन मैंने रब से जन्नत का पता,
अपनी बाहों से उतारकर रब ने मुझे माँ के दामन में सुला दिया !!
18. जिसका ऊपर कोई अंत नहीं.. उसे आसमां कहते है,
इस जहाँ में जिसका अंत नहीं..उसे माँ कहते हैं !!
19. दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी,
माँ के बिना गरीब है।
20. जिंदगी में अब जीने की तमन्ना नहीं रही
न जाने माँ तू कहाँ चल गई।
21. मुझे जो हर परिस्थिति में रईश बना कर रखती थी,
गरीब है हम ये भी केवल माँ जानती थी।
22. जिंदगी की हर चीज माँ के बिना कोरी है, क्योंकि
जिंदगी का सबसे प्यारा गीत तो माँ की लोरी है।
हम आशा करते हैं कि “मदर्स डे कोट्स”आपको पसंद आए होंगे। दोस्तो कृपा कमेंट के माध्यम से जरूर बताइगा की Mother’s Day Quotes In Hindi आपको कैसे लगे ? ताकि हम ऐसे ही ओर कोट्स आपके लिए प्रकाशित करते रहे।
इसे भी पढ़े