Love Status in Hindi – दोस्तों क्या आप भी किसी से सच्चा प्यार करते है और क्या उस प्यार का इजहार करने से डरते है तो यह आर्टिकल हम सिर्फ आपके लिए लाए हैं। इसमें है वे चुनिंदा लव स्टेटस जो शब्दों के रूप में प्यार का इजहार करने में आपकी सहायता करेंगे। निश्चित रूप से ये लव स्टेटस आपकी प्रियतम को प्रभावित जरूर करेंगे। यदि आप भी अपनी प्रियतम के दिल में जगह बनाना चाहते हैं तो इन शब्दों का सहारा अवश्य लीजिए। आइए पढ़ते हैं दुनिया के कुछ खास लव स्टेटस –
Best 20+ Love Status in Hindi
1. देख तड़प के किसी के प्यार में,
तब तू जानेगा कि इंतजार क्या होता,
अगर मिल जाए कोई यूं बिना तड़प के,
तब क्या पता चले कि आखिर प्यार क्या होता है.
2. खुदा करे हमारी जिंदगी में एक ऐसा पल आए,
हमारी रूह और जान कभी आपके काम आए,
दुआ में सिर्फ यही मानते हैं खुदा से,
कि जन्म चाहे कोई भी हो
हमारा नाम सिर्फ आपके साथ आए.
3. अपने दिल की बात कहने का मन करता है,
इश्क में जुदाई सहने का मन करता है,
लिख दी खुदा ने किस्मत में दूरियां वरना,
हमारा तो आपके दिल में रहने का
मन करता है.
4. तुझसे दूर होकर भी तुझे भुला ना सकेंगे,
रोएंगे तेरी याद में इतना की बता ना सकेंगे,
गम इस बात का नहीं कि आप हमें भुला सकोगे,
गम तो इस बात का है कि हम आप को भुला ना सकेंगे.
5. तेरी ज़िंदगी का हर वो एक पल सुहाना हो,
झोली में तेरी खुशियो का खज़ाना हो,
मिले नया सब कुछ तेरे को,
बस एक मेरा साथ ही पुराना हो.
6. अगर है कोई शिकवा हमसे तो सजा दो,
दर्द क्यों है दिल में इतना वजह दो,
हां मानता हूं हो गई है देर याद करने में जरूर,
लेकिन भुला देंगे तुम्हे ये मिजाज दिल से मिटा दो.
7. माना चांद एक नूर है
कारण यही है कि उसे इतना गुरूर है,
लेकिन हमारा तो गुरूर ही चकनाचूर है क्योंकि
हमारा चांद ही हमसे दूर है.
8. आता है एक पल जब टूट जाते हैं सभी सपने,
क्या वही पल है जिसमें रूठ जाते हैं अपने,
मनाना नहीं आता हमें किसी को,
जभी तो रूठ जाते हैं हमसे अपने.
9. जान कर भी अंजान बनते हैं,
न जाने क्यों हमें परेशान करते हैं,
पूछते हैं हमसे पसंद हमारी,
खुद ही जवाब होकर सवाल करते है.
10. रात को सोते हुए एक सपना आता है,
जो हमारी नींद उड़ा जाता है,
खुदा कसम मैने इश्क नही किया,
कमबख्त ये इश्क ही ऐसा है कि अपने आप हो जाता है.
11. एक नजर को दूसरी नजर की खबर ना लगे,
जिंदगी में तेरे बिना कुछ अच्छा ना लगे,
देखा है मैंने तुझे उस नजर से की,
जिस नजर से तुझे कभी नजर ना लगे.
12. खुशबु के बिना फूल अधूरा है,
चाँदनी के बिना चाँद अधूरा है,
मन के बिना इंसान अधुरा है,
महबूबा के बिना ये महबूब अधुरा है.
13. न जाने क्यों इतना याद आते हो,
कभी दिन को तो कभी रात को याद आते हो,
कभी-कभी इतना याद आते हो,
कि आईना देखते हैं हम, लेकिन नजर तुम आते हो.
14. जिंदगी सभी के लिए एक सी है,
फर्क तो बस कुछ इतना सा है,
कि कोई अपने दिल से जी रहा है,
कोई किसी का दिल जीतने के लिए जी रहा.
15. जिंदगी की मोह माया में इंसान चाहे सब कुछ भूल जाए,
कितने भी ऐसो आराम में खो जाए,
लेकिन डिप्रेशन में वह केवल उसी को याद करता है
जिसे वह सबसे ज्यादा चाहता है.
16. रब हर बुरी नजर से बचाए तुझको,
चाँद सितारों से ज्यादा सजाये तुझको,
क्या चीज है गम भुला दे तुझको,
इतना हंसाएं रब जिंदगी में तुझको.
17. दिल की किताब में गुलाब उसके लिए सजाया था,
रात की नींद में पहला ख्वाब उसका आया था,
पूछा हमने आखिर है कितना प्यार हमसे,
मर मिटेंगे तेरे बिन ये जवाब उनका आया था.
18. है एक सवाल दिल में,
पाला है गम बेशुमार दिल में,
कुछ कहता है लेकिन बोल नहीं पाता ये दिल,
लगता है किसी के लिए बहुत प्यार है इस दिल में.
19. पलकों में कैद कुछ सपने है,
कुछ बेगाने कुछ अपने है,
न जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में,
आप हमसे दूर होके भी, कितने अपने है.
20. ना जाने बिन तुम्हारें ये जिंदगी है कैसी,
दिल को जख्म देती ये बेबसी है कैसी,
हाल कुछ ऐसा है कि ना कह पाते है ना सह पाते है,
ना जाने हाथों की लकीरों मे लिखी ये मोहब्बत है कैसी.
21. नहीं बदलते हम कभी मौसम की तरह,
हर एक लम्हे में तुझे याद करते हैं,
ना समझ पाओगे तुम हमारी इस हरकत को
कयामत तक,कसम खुदा की तुम्हे इतना प्यार करते है.
22. हाल दिल का बताना नहीं आता,
तड़पाना किसी को हमें नहीं आता,
चाहते हैं दिल से सुनना आपकी आवाज,
मगर क्या करें बात करने का बहाना नहीं आता.
23. नहीं है खूबियां इतनी हममें,
कि दिल में किसी के मोहब्बत का घर बना पाएंगे,
आसान नहीं होगा तुम्हारा भुलाना हमें,
हम कुछ ऐसा साथ निभा जाएंगे.
24. न जाने हम किसी के ख्यालों में क्यों खो जाते हैं,
दूरी में एक पल की न जाने क्यों रो जाते हैं,
बता दे कोई हमें क्या ऐसे ही हैं हम,
या इश्क ए मोहब्बत में सब ऐसे हो जाते है.
25. जिंदगी में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं,
तकलीफ चाहे कितनी भी दे,
लेकिन सुकून भी सिर्फ उन्ही के पास मिलता है.
हम आशा करते हैं इन लव स्टेटस के जरिए आप अपने प्रियतम को पाने में सफल जरूर होंगे। दोस्तो कृपा कमेंट के माध्यम से जरूर बताइगा की Best 20+ Love Status in Hindi आपको कैसे लगे ? ताकि हम ऐसे ही ओर Status आपके लिए प्रकाशित करते रहें।
इसे भी पढ़े