Life Status In Hindi – ना जाने कितने जन्मों के बाद हमें यह अनमोल माननीय जीवन मिलता है, जिसे हमें सदैव खुश रहकर बिताना चाहिए क्योंकि परिस्थितियां कैसी भी हों, आप कंधे ताने रखें। कंधे तानकर सीधे खड़े होने का अर्थ है, जीवन की कठिन जिम्मेदारी को रोमांच के साथ स्वीकार करना। इसका अर्थ है, अपनी अव्यवस्थित क्षमताओं को एक जीवन जीने योग्य संसार की वास्तविकताओं में रूपांतरित करना। इसका अर्थ है आत्म-चेतन अतिसंवेदनशीलता और कमजोरी के बोझ को स्वेच्छा से स्वीकार करना और बचपन के अचेतन स्वर्ग के अंत को स्वीकार करना।
स्वयं को प्रेरित करने के लिए आप विजेता केकड़ों पर विचार कर सकते हैं, जिनका अस्तित्व और व्यावहारिक प्रज्ञा 35 करोड़ साल पुरानी है। तो आगे से आप अपने कंधे तान कर सीधे खड़े होंगे। अपनी शारीरिक मुद्रा पर ध्यान दें। कंधे झुककर चलना और पराजित दिखना बंद करें। अपने मन की बात स्पष्ट शब्दों में कहें। अपनी इच्छाओं को महत्व दें, मानों उन्हें पूरा करना आपका हक हो, कम से कम उतना हक, जितना हर किसी को होता है। गरदन सीधी करके चलें और अपनी नजरों को बिलकुल स्पष्ट रखें।
अपने शरीर के तंत्रिका पथों में सेरोटोनिन के मुक्त प्रवाह को प्रोत्साहित करें, जो अपना शांतिपूर्ण प्रभाव दिखाने के लिए बेताब है। दोस्तों यदि आप भी अपने जीवन में एक निडर इंसान और एक विजेता की तरह खड़े होना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ चुनिंदा विचार जो आपकी मानसिकता बदल देंगे और आपको अपने पैरों पर खड़े होने की प्रेरणा देगें। एक बार इन विचारों को अवश्य पढ़ें –
Best 20+ Life Status In Hindi
1. जब हम ये जानने की कोशिश करते हैं की
जिंदगी का आखिर क्या मतलब है,
तब तक जिंदगी आधी बित चुकी होती है।
2. हम जिस उम्मीद से सोचते हैं,
ज़िन्दगी छोटी है उससे काफी।
3. जिंदगी का सबसे बड़ा सदुपयोग जीवन को
किसी ऐसे काम में लगाना है जो इसके बाद भी याद रहे।
4. जिंदगी जीने का उद्देश्य है कि
जिंदगी ही उद्देश्य भरी हो।
5. अगर आपको लगता है कि जीवन कठिन है तो
आपकी बेवकूफी इसे और कठिन बना देती है।
6. यदि आपने अपनी सफलता की राह पर चलते हुए गलतियां की हैं तो
आपका जीवन ना सिर्फ अधिक सम्मानीय होगा, बल्कि
कुछ ना करके बताए गए जीवन से भी अधिक बेहतर होगा।
7. जिंदगी की सबसे जरूरी चीज है कि
आप अपने जीवन का भरपूर आनंद ले
सही शब्दों में यही मायने रखता है।
8. पीछे मुड़कर जीवन को आंका जा सकता है;
लेकिन जीना हमेशा आगे की तरह ही चाहिए।
9. मौंत से वे डरते हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी
बेहतर ढंग से ना जी हो.
हमें हमेशा नहीं जीना है, हमें बस जीना है।
10. जिंदगी जीने के बस दो तरीके होते हैं,
पहला, जिंदगी चमत्कार नहीं है.
दूसरा ऐसे कि जैसे चमत्कार ही जिंदगी है।
11. नहीं जा पाया मैं वहां तक जहां जाने की इच्छा थी, लेकिन
पहुंच गया वहां तक जहां पहुंचने का मेरा सपना था।
12. डरता नहीं हूं मैं मौत से, बस
उससे बहस करने के लिए वहां मौजूद नहीं रहना चाहता।
13. जिंदगी में खुद को खोजने से कहीं बेहतर है,
खुद की जिंदगी बनाने के बारे में सोचिए।
14. हमारी जिंदगी भी काफी हद तक साइकिल चलाने जैसी है
बैलेंस बनाए रखने के लिए, आपको लगातार चलते रहना होगा।
15. इंसान के मरने का डर उसके जीने के डर से जन्म लेता है,
जो इंसान अपना जीवन अच्छी तरह से जीता है
वह मौत के लिए किसी भी वक्त तैयार रहता है।
16. आप जिसे चाहते हैं और जो आपको चाहता है,
वह कभी भी एक इंसान नहीं होता है।
17. यदि आप नहीं जानते कि आपकी दिशा कौन सी है,
तो कोई भी राह पकड़ लीजिए
अपने पद चिन्हों को छोड़ने के लिए।
18. मेरी जिंदगी एक किताब की तरह है,
अभी ऐसे कई पन्ने हैं जो मुझे पढ़ने है।
19. जिंदगी का सबसे अधिक बर्बाद किया गया
दिन वो होता है जिस दिन आपके चहरें पर हँसी न आई हों।
20. हमारी जिंदगी हर एक-एक सेकंड के साथ ख़तम हो रही है।
21. कुछ ऐसे जियो जैसे आप कल मरने वाले हो,
सीखो कुछ ऐसे जैसे आपको हमेशा के लिए जीना हो।
22. जीवन का उद्देश्य जानने के लिए हर कोई सवाल उठाता है;
लेकिन ये एक ऐसा सवाल है जिसका कोई जवाब नहीं है।
23. बिना किसी उद्देश्य की जिंदगी
बिना किसी मानसिकता की जिंदगी है।
24. हर इंसान को अमीर और प्रसिद्द बनने का सपना देखना चाहिए,
और हर वो काम करना चाहिए जिसका उन्होंने कभी
सपना देखा था, ताकि वे जान सकें कि ये उत्तर नहीं है।
25. जो आप बनना चाहते हो वह बनने के लिए
अभी बहुत देर नहीं हुई है।
हम आशा करते हैं की “जिंदगी जीने के 20+ सर्वश्रेष्ठ स्टेटस” आपको पसंद आए होंगे। दोस्तो कृपा कमेंट के माध्यम से जरूर बताइगा की Best Life Status In Hindi आपको कैसे लगे ? ताकि हम ऐसे ही ओर Status आपके लिए प्रकाशित करते रहें।
इसे भी पढ़े