Friendship Quotes In Hindi – दोस्ती शब्द का अर्थ ही बड़ा महान है, (दो + हस्ती) जब दो हस्ती मिलती हैं तब होती है दोस्ती। हम पैदा तो होते हैं कई रिश्तो के साथ लेकिन दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जिसे हम अपने विवेक और समझदारी से खुद बनाते हैं। जिंदगी में सच्चे दोस्त का होना बहुत जरूरी है क्योंकि बिना दोस्त के जीवन बेजान सा लगता है। केवल दोस्ती ही अकेलेपन से उभरने का एक मात्र रास्ता है।
दोस्ती करना कोई मुश्किल काम नहीं है लेकिन दोस्ती को सच्चे दिल से निभाना काफी कठिन काम है जिसे करने में हर कोई सक्षम नहीं होता। यदि आप भी दोस्ती को गहराई से समझना और उस पर अपनी विवेकशील प्रतिक्रिया देना चाहते हैं तो एक बार फ्रेंडशिप पर इन विचारों को अवश्य पढ़ें –
Friendship Quotes In Hindi
एक सच्चा दोस्त वह होता है,
जों उस समय भी तुम्हारे साथ चलता है,
जब पूरी दुनिया तुम्हारे विपरीत चल रही हो।

2. एक सच्चा दोस्त तुम्हें तुम्हारे बारे में
वह सब भी बता देता है, जो
तुम खुद को नहीं बताना चाहते।

3. जब कोई दोस्त दुखी हो तो
उसके बगल में शांति से बैठ जाए।
शायद यही उसे सबसे ज्यादा सुकून पहुंचा जाए।

4. खींच कर उतार देते हैं, उम्र की चादर,
ये कम्बखत दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते।

5. कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते हैं।

6. तु मुझसे दोस्ती का मोल न पूछना कभी,
क्योंकि पेड़ कभी छांव नहीं बेचा करते।

7. मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुश्किल नहीं,
वे हसना भूल जाते हैं मुझे रोता देखकर।

8. बेस्ट फ्रेन्ड को ढूंढना मुश्किल,
छोड़ना कठिन और
भूलना नामुमकिन होता है।

9. जिंदगी हमें कई बेहतरीन दोस्त दे सकती है,
लेकिन सच्चे दोस्त हमे बेहतरीन जिंदगी दे सकते हैं।
10. दोस्तों के लिए जान दे देना इतना मुश्किल नहीं है,
जितना मुश्किल ऐसे दोस्त को ढूंढना है,
जिस पर जान दी जा सके।
11. दोस्ती कमाल की होती है।
इसमें वजन तो बहुत होता है, लेकिन
बोझ बिलकुल नहीं लगता।
12. हम बाकी सभी रिश्तों के साथ पैदा होते है,
लेकिन दोस्ती ही एक मात्र रिश्ता है,
जिसे हम खुद बनाते हैं।
13. एक सच्चा दोस्त वही है, जो
तुम्हारे आसुओं को तब भी देख लेता है,
जब दुनिया सोचती है कि तुम बहुत खुश हो।
14. एक सच्चा दोस्त वो है, जो
उस वक्त आपके साथ खड़ा है,
जब उसे कहीं और होना चाहिए था।
15. अकेले रोशनी में चलने की बजाय,
मैं अंधेरे में एक दोस्त के साथ
चलना पसंद करूँगा।
16. दोस्ती शीशे की तरह नाजुक होती है,
एक बार टूटने पर जोड़ी जा सकती है,
लेकिन दरारे हमेगा मौजूद रहती हैं।
17. एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता
जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हों।
18. स्वयं के साथ दोस्ती सब से महत्वपूर्ण है, क्योंकि
इसके बिना कोई इस दुनिया में किसी ओर का
मित्र नहीं बन सकता।
19. अगर आप के पास एक सच्चा दोस्त है, तो
आप के पास अपने हिस्से से अधिक है।
20. दोस्ती शब्द का अर्थ ही बड़ा महान है,
(दो + हस्ती) जब दो हस्ती मिलती हैं तब होती है दोस्ती।
21. दोस्ती खास लोगों से नहीं की जाती,
जिनसे दोस्ती होती है, वे खास हो जाते हैं।
22. क्या खूब था वह बचपन भी जब,
2 उँगालियाँ जोड़ने से दोस्ती हो जाती थी।
हम आशा करते हैं कि “दोस्ती पर 20+ सुप्रसिद्ध अनमोल विचार”आपको पसंद आए होंगे। जिससे आपको दोस्ती जैसे रिश्ते को सही ढंग से समझने और उसे निभाने की प्रेरणा मिलेगी। दोस्तो कृपा कमेंट के माध्यम से जरूर बताइगा की Friendship Quotes In Hindi आपको कैसे लगे ? ताकि हम ऐसे ही ओर कोट्स आपके लिए प्रकाशित करते रहे।
इसे भी पढ़े