Ghalib Quotes In Hindi – मिर्जा गालिब का जन्म 27 सितंबर 1797 में आगरा में हुआ था जब भी बात उर्दू की होगी शायरी और ग़ज़लों की होगी वहां मिर्जा गालिब का नाम ना हो ऐसा हो नहीं सकता। गालिब को अपने समय से शिकवा भी रहा और अपनी शायरी पर गुमान भी। गालिब अपने जमाने के प्रसिद्ध शायरों में से एक थे जिनकी शायरी आज भी महफिलों में गुनगुनाई जाती है।
अपनी शायरी की शुरुआत उन्होंने पहले फारसी भाषा से की लेकिन बाद में उन्होंने अपनी शायरी उर्दू में करना शुरू है, जिसे उन्होंने आवाम के दिलों तक पहुंचाया और 1869 में इस महान शायर ने दुनिया को अलविदा कह दिया लेकिन उनके शायरी आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है। तो आइए पढ़ते हैं मिर्जा गालिब की कुछ चुनिंदा शायरी और कोट्स –
Best 20+ Ghalib Quotes In Hindi
1. जिंदगी उसी की है, जिसकी मौत पे ज़माना अफसोस करे
यूँ तो ग़ालिब हर शख्स दुनियाँ में आता है, मरने के लिए।
2. हैरां हूँ तुझे मस्जिद में देखकर गालिब
ऐसा भी क्या हुआ जो खुदा याद आ गया।
3. मुस्कान बनाये रखो तो सब साथ है गालिब वरना
आँसुओं को तो आखों मे भी पनाह नहीं मिलती।
4. हज़ारों ख्वाहिशे ऐसी की हर ख्वाहिश पे दम निकले
बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले।
5. ये चंद दिन की दुनियाँ है गालिब यहाँ
पलकों पर बिठाया जाता है, नज़रो से गिराने के लिए।
6. बस इतनी सी बात समंदर को खल गई कि
कागज की नाव मुझ पर कैसे चल गई।
7. जान जाती थी जिनके जाने से कभी
हमने उनको भी जिंदगी से जाते देखा है।
8. न सो सका हू न शब जाग कर गुज़ारी है,
अजीब दिन हैं न सुकुँ है न बे-करारी है।
9. अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे बस
तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद।
10. शक नहीं है पूरा यकीन है साहब कि
इस दुनिया में कोई किसी का नहीं होता।
11. शाम होते ही चरागों को बुझा देता हुँ
दिल ही काफ़ी है तेरी याद में जलने के लिए।
12. अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हुँ
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूँ।
13. तुम फिर उसी अदा से अंगड़ाई ले के हँस दो
आ जाएगा पलट कर गुज़रा हुआ ज़माना।
14. उसने कहा मैं तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं और
बगल में खड़ी मेरी मां मुस्कुराने लगी।
15. बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना
जहाँ दरिया समंदर से मिला दरिया नहीं रहता।
16. मोहब्बत की मिसाल में बस इतना ही कहुँगा
बेमिसाल सज़ा है किसी बेगुनाह के लिए।
17. बस नज़र-नज़र का फ़र्क है,
हुस्न का नहीं महबूब जिसका भी हो बेमिसाल होता है।
18. चाहने वालों को नहीं मिलते चाहने वाले
मैंने हर दगाबाज़ के साथ सनम देखा है।
19. तलाश है दिल लगाने वालों की
दिल तोड़ने वाले तो हज़ार बैठे है।
चाहत है मरते दम तक साथ देने वालों की
कफ़न ओढ़ने को तो हज़ार बैठे है।
20. मैं उस रास्ते पर भी अकेले चला हूँ
जहाँ मुझे किसी की सख्त ज़रूरत थी।
21. कत्ल हुआ हमारा इस तरह से किश्तों में कि
कभी खंज़र बदल गए, कभी कातिल बदल गए।
22. बहुत अकेले होते है दुनियाँ में वो
जो खुद रूठकर, खुद ही मान जाते है।
23. जब भी याद आएगी महक लिया करेंगे
हमने तुम्हारी यादों को इत्र बना के रखा है।
24. थोड़ी खुशी देके भी आज़मा ले
ए-खुदा इन गमो से तो मैं मरा नहीं।
25. बहुत शौक था मुझे सबकी फ़िक्र करने का
होश तो तब आया जब मुसीबत में कोई फ़िक्र करने वाला न मिला।
हम आशा करते हैं कि मिर्जा गालिब के मशहूर शायरी और कोट्स आपको पसंद आए होंगे। जिससे आपको प्रेरणा और जिंदगी को समझने का अवसर मिलेंगा। दोस्तो कृपा कमेंट के माध्यम से जरूर बताइगा की Ghalib Quotes In Hindi आपको कैसे लगे ? ताकि ऐसे ही ओर Quotes हम आपके लिए प्रकाशित करते रहे।
इसे भी पढ़े
गुलजार साहब के 30+ कोट्स और शायरी