Alone Status In Hindi – हमारी जिंदगी में एक वक्त ऐसा जरूर आता है जब हम अकेलापन महसूस करते हैं। यह अकेलापन जिंदगी में या तो किसी के द्वारा मोहब्बत में दिए गए धोखे के कारण उत्पन्न होता है या जीवन में अपनी सफलता न मिलने पर डिप्रेशन के कारण। इसकी ओर कई वजह हो सकती है जो कि सब के लिए अलग-अलग होती हो सकती है।
यदि आप भी किसी की मोहब्बत में गम खाए बैठे हैं और उसकी यादों में अकेलापन महसूस करते हैं। तो आप भी अलोन स्टेटस के जरिए अपने लफ्जों की बात दूसरों तक पहुंचा सकते हैं। जिसमें व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम हमारे शब्द पहुंचाने का मुख्य जरिया बनते हैं। तो आइए एक बारे में स्टेटस को पढ़ते हैं –
Best 20+ Alone Status In Hindi
1. तन्हाई में जीना सीख लो सही कहा था हमसे किसी ने,
अकसर सच्ची मोहब्बत भी साथ छोड़ ही जाती है।
2. दर्द की भी अपनी एक अदा है,
ये तो सहने वालो पर ही फ़िदा है..!!
3. कितना कुछ लिख दिया छोटी सी उम्र में हमनें,
जिंदगी लग जायेंगी तुम्हे हमें पढ़ते-पढ़ते।
4. खामोश रहना हमारी ताकत है कमज़ोरी नहीं,
तन्हां रहना हमारी फितरत है मजबूरी नहीं।
5. कितना शातिर है मेरा इश्क,
घड़ी तो दे दी तोहफे में मगर वक़्त नहीं..!!
6. बहुत कुछ बोलती है अकेली रातें भी,
सुन सिर्फ वही सकता है जो खुद भी अकेला हो।
7. खामोशियाँ ही बेहतर है अनुभव के नजरिए से,
लोग रूठते बहुत है शब्दो के झरोकों से।
8. सबसे हंसकर बोलना कुछ ऐसी आदत थी मेरी,
न जाने क्युं मेरा शौक ही मुझे रुसवा कर गया।
9. न जाने जिन्दगी किस राह पर खों गई है,
तन्हाई में रोना पड़ता है महफ़िल में हंसकर।
10. चले जायेंगे तुम्हारीं महफ़िल से युं नाराज क्यों होते हो,
हमें तसल्ली से दिल के टुकडें तो उठाने दो।
11. कभी खत्म नहीं होता इश्क सिर्फ बढ़ता है,
या तो चाहत बन कर या दर्द-ए-मोहब्बत बन कर।
12. खुद को भुला दूं अगर तु कहो तो,
ताक़त नहीं अब तुझे भूल जाने की।
13. सबसे ज्यादा उदास दुनिया में वही शख्स रहता है,
जो खुद से ज्यादा किसी ओर की परवाह करता है।
14. रोते हैं वो लोग जो मोहब्बत को दिल से निभाते हैं,
धोखा देने वाले तो दिल तोड़ कर अक्सर चैन से सो जाते हैं..!!
15. झूठा नहीं होता इश्क़ कभी ,
अकसर कसमे और वादे ही झूठे निकलते है।
16. आँखे भर आती है बरसो बाद भी तुझे याद करू तो,
न जाने मेरी जान कैसे तू अपने दिन बिताता है।
17. जरूरी नहीं हर चीज चेहरे ही बयां करे,
आंखें भी छुपा लिया करती है कई राज।
18. बहुत कुछ खोया करते हैं सब कुछ पाने वाले,
सबसे ज़्यादा रोया करते हैं जिंदगीं में हंसने वाले।
19. काफि नजदीक से देखा है,
तुम्हे दूर जाते हुए।
20. मत कर इश्क तेरे बस की बात नहीं,
जो दर्द मेरे पास है उस दर्द की दवा तेरे पास नहीं..!!
21. फिर से थमा दे मेरे हाथों में स्कूल का वो बस्ता माँ,
जिंदगी का ये सफ़र मुझे बहुत मुश्किल लगता हैं।
22. फायदा बहुत ज्यादा गिरी हुई चीज़ है,
लोग थकते नहीं उठाते-उठाते।
23. अच्छा होता अगर वो ना ही मिलती तो,
बेकार में इश्क से नफरत हो गई।
24. इंसान के हालात सिखा जाते है बाते सूनना और सहना,
वरना तो हर इंसान अंदाज से बादशाह ही होता है।
25. जरा पहले आना ए-मौत गरीब के घर,
कफ़न का खर्च दवाओं में निकल जाता हैं..!!
जिंदगी में अधिकतर जीवन अकेले बिताना हमारे लिए काफी निराशाजनक हालात पैदा कर सकता है जो हमारे जीवन को एक नकारात्मक ऊर्जा की ओर ले जाता है। इन्हीं हालातों में ये सवाल आता है कि आखिर इस अकेलेपन से कैसे लड़ा जाए, इस पर कैसे विजय हासिल कि जाए तो इसका जवाब है अध्ययन करना हर उस चीज का जो आपको नकारात्मक से सकारात्मकता की ओर ले जाती हो।
दोस्तो कृपा कमेंट के माध्यम से जरूर बताइगा की Best 20+ Alone Status In Hindi आपको कैसे लगे ? ताकि हम ऐसे ही ओर Status आपके लिए प्रकाशित करते रहें।
इसे भी पढ़े